तमिलनाडु में भारी बारिश का कहर जारी होने से मदुरै में वैगई बांध का जलस्तर 69 फीट तक पहुंच गया है. जिसके चलते बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी गई है. बता दे कि वैगई बांध की पूर्ण जलाशय क्षमता 71 फीट है. गुरुवार को मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया था. बारिश के बाद इकट्ठा हुआ पानी अब धीरे-धीरे कम हो रहा है, जिससे जीवन अब सामान्य हो रहा है.
उधर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आज चेन्नई में बारिश के दौरान बचाव कार्य के लिए महिला इंस्पेक्टर राजेश्वरी को सम्मानित किया. गुरुवार को इंस्पेक्टर राजेश्वरी एक बेहोश आदमी को अपने कंधों पर रखकर ऑटोरिक्शा से चेन्नई के एक अस्पताल पहुंची थीं.
#WATCH | Madurai, Tamil Nadu | Flood warning issued as the water level in the Vaigai dam reached 69 feet against the full reservoir capacity of 71 feet pic.twitter.com/lFtFDnZ5T6
— ANI (@ANI) November 12, 2021