इस्लाम छोड़कर हिन्दू धर्म अपनाने वाले वसीम रिजवी लेंगे संन्यास!

इस्लाम छोड़कर हिन्दू धर्म अपनाने वाले शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने अब संन्यास लेने की इच्छा जताई है. रिजवी ने हरिद्वार के शांभवी धाम के पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप के सामने अपनी इस इच्छा को जाहिर किया है. स्वामी आनंद स्वरूप के साथ ही रिजवी ने रविवार को रुद्राभिषेक किया था.

मंगलवार को स्वामी आनंद स्वरूप अखाड़ा परिषद के अलावा सभी 13 अखाड़ों से इस संबंध में बातचीत करेंगे. जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद वसीम रिजवी ने हरिद्वार स्थित शांभवी धाम में काली सेना प्रमुख स्वामी दिनेशानंद भारती के साथ भगवान शंकर का रुद्राभिषेक किया था. इस दौरान रिजवी ने संन्यास की इच्छा जताई.

उन्होंने कहा कि अब हिन्दू धर्म में आने के बाद वह सभी मोह माया से दूर होकर संन्यास परंपरा धारण करना चाहते हैं. अभी उनको शामिल किया जाएगा या नहीं इस पर विचार किया जा रहा है. बड़े संतों से भी राय ली जाएगी. परंपरा में ऐसा हो सकता है या नहीं इस पर भी लंबे विचार विर्मश के बाद उन्हें दीक्षा दिलाई जाएगी. मालूम हो कि दिसंबर में हुई धर्म संसद के बाद जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को गिरफ्तार कर लिया था.

मुख्य समाचार

दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ रुपए के सिरप और गोलियां जब्त

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स माफियों के खिलाफ आज...

अरविंद केजरीवाल को निकाला जा सकता है एनडीएमसी से, क्या सच में ऐसा है नियम!

दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में सियासत गरमा गई है....

Topics

More

    Related Articles