देश में अभी तक कोरोना से पीछा छूटा की नहीं इसकी तीसरी लहर आने को है. इसको लेकर देशभर में चेतावनी जारी कर दी गयी है. गृह मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट की ओर से अक्टूबर में कोरोना के उच्चतम स्तर पर होने को लेकर चेतावनी जारी की है. प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी गई इस रिपोर्ट में अक्टूबर में कोरोना के फिर से उच्चतम स्तर पर होने की सम्भावना है.
National Institute of Disaster Management (NIDM), under the Ministry of Home Affairs (MHA), has warned of a third #COVID19 wave peak in October in its recent report to Prime Minister’s Office (PMO).
— ANI (@ANI) August 23, 2021
अनुमान लगाया गया है कि देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर 15 जुलाई से 13 अक्टूबर, 2021 के बीच आने की संभावना है.
उधर देश में रविवार को 25,072 कोरोना केस मिले और 44,157 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 389 मरीजों की मौत भी हुई. और अब तक 3.16 करोड़ लोग रिकवर हो चुके हैं.