ताजा हलचल

यूक्रेन में ‘अंत’ तक जारी रहेगा युद्ध: बोले रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव 

Advertisement

रूस-यूक्रेन की जंग का आज आठवां दिन है. रूस, यूक्रेन पर चारों तरफ से हमला कर रहा है. ऐसे में कई देश रूस के खिलाफ हो गये हैं. तो वही रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का बयान सामने आया. विदेश मंत्री ने गुरुवार को कहा कि ‘विदेशी नेता रूस के खिलाफ जंग की तैयारी कर रहे हैं और वह (रूस) यूक्रेन में अपने सैन्य अभियान को ‘अंत’ तक जारी रखेगा. रूस का विचार परमाणु युद्ध का नहीं है.’

लावरोव ने कहा कि ‘मॉस्को यूक्रेन को रूस के लिए खतरा पैदा करने वाले बुनियादी ढांचे का निर्माण नहीं करने देगा. उन्होंने रूस को सही ठहराया है. लावरोव ने आगे कहा, ‘परमाणु हथियारों का विचार लगातार पश्चिमी नेताओं के दिमाग में घूम रहा है ना कि रूसियों के. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम किसी भी तरह के उकसावे को हमें असंतुलित नहीं करने देंगे. रूस राजनीतिक रूप से अलग-थलग महसूस नहीं करता और यूक्रेन में लोगों की जिंदगियों के सवाल पर वहीं के लोगों को जवाब देना चाहिए.’

Exit mobile version