पांच राज्यों के विधासनभा चुनावों में से चार राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में वोट लूट हुई है. ईवीएम की फॉरेंसिक जांच होनी चाहिए.
ममता बनर्जी ने कहा कि ‘सेंट्रल एजेंसी और इलेक्शन 2024 बाजा शुरू हो गया है. डुगडुगी बजाने से कुछ नहीं होगा. अगले दो साल के बाद कौन बच पाएगा या नहीं. कौन नहीं बोलेगा. भाग्य-भाग्य होता है. बीजेपी ने बड़ा-बड़ा दावा करने शुरू कर दिया है. बंगाल में बीजेपी लगातार विरोध कर रही है. हारने के बाद उसे शर्म नहीं आती है.’
ममता बनर्जी ने कहा कि ‘वे लोकतंत्र की हत्या करना चाहते हैं. वे संविधान की हत्या करना चाहते हैं, लेकिन उन लोगों ने जन आंदोलन को नहीं देखा है. जयप्रकाश नारायण के आंदोलन को नहीं देखा है. पिछले चुनाव की तुलना में इस चुनाव में अखिलेश यादव के वोट का प्रतिशत बढ़ा है. अखिलेश यादव को जोर कर हराया गया है. ईवीएम में गड़बड़ी की गई है. इसकी जांच होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि उन्होंने अखिलेश यादव को फोन किया था और निराश नहीं होने की सलाह देते हुए कहा कि लड़ाई जारी रहेगी. एकजुट होकर लड़ना होगा. अभी होली है. उन्हें होली खेलने दें. उसके बाद पूर्व योजना के अनुसार ही काम होगा.’
If Congress wants we all can fight (2024 general elections) together. Don't be aggressive for now, be positive. This winning (Assembly polls in 4 states) will be a big loss for BJP. This (2022 election results will decide fate of 2024 polls) is impractical: WB CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/vnqVGZBGLI
— ANI (@ANI) March 11, 2022