ताजा हलचल

हैदराबाद नगर निगम चुनाव: वोट की गिनती आज ,क्या ओवेसी बचा लेंगे अपनी साख

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) के लिए आज का दिन चुनाव परिणाम जानने का है. आज शुक्रवार नगर निगम चुनाव को लेकर मतगणना होनी है.ओवेसी के लिए यह नतीजा बहुत महत्वपूर्ण है क्योकि भाजपा के साथ उनकी कड़ी टक्कर है और हैदराबाद उनका गढ़ भी है।

यहां की 150 सीटों पर 1,122 प्रत्याशी मैदान में हैं. नगर निगम चुनाव इस बार बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि केंद्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के केंद्रीय नेतृत्व ने इस चुनाव में पूरा दमखम लगा दिया. मतदान बैलैट पेपर से हुआ, लिहाजा नतीजे आने में देर शाम हो जाएगी.

काउंटिंग के लिए हैदराबाद में 30 सेटंर बनाए गए हैं. हर सेंटर पर 14 टेबल रखे गए हैं. इस बार चुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. अब देखना है कि नतीजे में इसका असर दिखता है या नहीं.

Exit mobile version