देहरादून और दिल्ली के लिए आज से विस्तारा एयरलाइंस शुरू करने जा रही है हवाई सेवा

देहरादून से दिल्ली और दिल्ली से देहरादून हवाई सेवा यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. आज यानी शनिवार विस्तारा एयरलाइंस देहरादून से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा. दोपहर 2:45 बजे विमान जौलीग्रांट पहुंचेगा और 3:20 बजे वापसी की उड़ान भरेगा.

जौलीग्रांट एयरपोर्ट की यात्री क्षमता में बढ़ोत्तरी होने के बाद कई हवाई सेवाओं में भी वृद्धि हो रही है. विस्तारा ने पिछले साल भी 9 नवंबर को अपनी फ्लाइट शुरू की थी. लेकिन कुछ समय बाद कंपनी ने अपनी सेवाएं देना बंद कर दिया था. लेकिन अब एक बार फिर विस्तारा अपनी दो फ्लाइट लेकर आ रहा है, जिसके बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की संख्या 22 तक पहुंच जाएंगी. इससे पहले 11 नवंबर को गो फर्स्ट भी जौलीग्रांट से दिल्ली और मुंबई के बीच अपनी फ्लाइट शुरू कर चुका है.1 दिसंबर से विस्तारा देहरादून और दिल्ली के लिए एक और फ्लाइट शुरू करेगा।

मुख्य समाचार

Topics

More

    Related Articles