ताजा हलचल

“खुशियां आ चुकी हैं” कैप्शन के साथ विराट ने शेयर की नन्ही परी तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के परिवार में सोमवार को एक नन्हीं परी आई. अनुष्का ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया और विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके अपने पिता बनने की खपर फैन्स के साथ साझा की. इस क्यूट बेबी गर्ल के बारे में खबरें काफी तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गईं और अब विरुष्का की बेटी की पहली तस्वीर भी सोशल मीडिया पर आ गई है.


विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर विरुष्का की बेटी की पहली तस्वीर शेयर की है. हालांकि फोटोज में बस बच्ची के पैर नजर आ रहे हैं लेकिन ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है.

तस्वीर को शेयर करते हुए विकास शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, “खुशियां आ चुकी हैं. परिवार में एक परी ने कदम रखा है.” तस्वीर पर विकास ने कई सारे कार्टून इमोजी बनाते हुए वेलकम भी लिखा है.मालूम हो कि विराट कोहली ने जिस पोस्ट को शेयर करते हुए अपने पिता बनने की खबर शेयर की थी

उसी पोस्ट में उन्होंने उनके परिवार को थोड़ी प्राइवेसी दिए जाने की भी भी अपील फैन्स व मीडिया से की है.पोस्ट में विराट कोहली ने लिखा, “हम दोनों को यह बात बताते हुए खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं

Exit mobile version