विनय कुमार सक्सेना दिल्ली के 22वें उपराज्यपाल के रूप में आज शपथ लेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के राजपुर रोड स्थित राजनिवास में गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. राजनिवास में सुबह करीब 11 बजे सक्सेना शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा. दिल्ली के पूर्व एलजी अनिल बैजल के इस्तीफे के बाद विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उपराज्यपाल चुना गया है.
आमंत्रित अतिथियों में दिल्ली के मुख्यमंत्री समेत दिल्ली कैबिनेट, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्य सचिव, दिल्ली के सभी सांसद और राज्यसभा सदस्यों सहित प्रमुख नौकरशाह भी मौजूद रहेंगे.
दिल्ली के नवनियुक्त उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बुधवार को राजनिवास में निवर्तमान उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की. इस दौरान विनय कुमार सक्सेना एवं अनिल बैजल की पत्नी भी मौजूद थी. विनय कुमार सक्सेना एवं उनकी पत्नी ने अनिल बैजल और उनकी पत्नी का स्वागत किया. गौरतलब है कि राष्ट्रपति ने दो दिन पहले उनकी नियुक्ति की थी, जबकि अनिल बैजल से गत सप्ताह उपराज्यपाल पद से त्यागपत्र दिया था.