उत्तराखंड स्थित हरिद्वार के अग्रसेन घाट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक हिन्दू युवक मुस्लिम परिवार को घाट से जाने के लिए कह रहा है। वीडियो में युवक कह रहा है कि गंगा नदी सिर्फ हिंदुओं की है। इस वीडियो के वायरल होते ही इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर केज हो गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर अब पुलिस ने संज्ञान लिया है। गंगा घाट से मुस्लिम परिवार को भगाने का मामला वीडियो प्रसारित होने के बाद तूल पकड़ गया। फेसबुक, ट्विटर आदि प्लेटफॉर्म पर कार्रवाई की मांग उठने पर पुलिस ने आरोपित युवक को तो ढूंढ निकाला, लेकिन पीड़ित परिवार का कुछ पता नहीं चल पाया है। आरोपित शिवालिक नगर पालिका का संविदाकर्मी निकला। पुलिस ने उसे जमकर लताड़ लगाई और काउंसलिंग के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया।
इन दिनों चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही गर्मी से राहत पाने के लिए स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में गंगा घाटों का रुख करते हैं। पूरे हरिद्वार में गंगा व गंगनहर के घाटों पर खासतौर पर शाम के समय काफी चहल-पहल रहती है। तीन चार दिन पहले एक मुस्लिम परिवार मध्य हरिद्वार के अग्रसेन घाट पर बैठा हुआ था। परिवार में दो पुरुष, एक महिला व बच्चे शामिल थे। तभी एक युवक वहां पहुंचा और उनके साथ अभद्रता करते हुए घाट से जाने के लिए कहा। युवक का कहना था कि गंगा घाट आपके लिए नहीं है। परिवार ने उसे समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन युवक नहीं माना और उन्हें घाट से जाने के लिए बोलता रहा।
इतना ही नहीं युवक ने दोबारा घाट पर न आने की चेतावनी भी देने लगा। उसी दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो कई दिनों से लोकल व्हाट्सएप ग्रुपों पर घूम रहा था। जिसमें आरोपित युवक गंगा घाट पर मुस्लिम परिवारों से अभद्रता कर उन्हें भगाता हुआ साफ नजर आया। सोमवार और मंगलवार को मामला तूल पकड़ गया।