कोरियोग्राफर-फिल्ममेकर फराह खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फराह सड़क के किनारे एक आम वाले से आम खरीदती दिखाई दे रही हैं।
आम खरीदते वक्त उन्होंने कुछ ऐसा किया कि सोशल मीडिया यूजर्स नाराज हो गए। वैसे इस बार लोगों की नाराजगी गलत नहीं थी। फराह ने जो किया उससे सभी को सबक लेना चाहिए।
मास्क उतारकर सूंघा आम
इस वीडियो में फराह खान ग्रे टीशर्ट पहने हैं। वह वेंडर से बढ़िया आम दिखाने के लिए कहती हैं और खुद भी आम छांट रही हैं। इसी बीच फराह अपना मास्क हटाकर आम सूंघती दिखाई दीं। कोरोना के वक्त फराह का ऐसा करना लोगों को पसंद नहीं आया और इसे ‘अनहाइजीनिक’ भी बताया है।
लोगों ने कहा, ऐसे फैलता है कोरोना
पपराजी अकाउंट पर एक फॉलोअर ने कॉमेंट किया है, मास्क उतारकर आम कौन सूंघता है कोविड टाइम में वो भी महाराष्ट्र में। ओ भाई मारो मुझे। कॉमन सेंस बेच के आम खरीद लिए क्या?
एक और यूजर ने लिखा है, वेंडर ने अपने हाथ में आम उठाया, फराह ने अ्पने हाथ में लिया और सूंघा, नाक पर टच हुआ। उन्होंने कई आम उठाकर सूंघ लिए। लोगों को क्या वाकई पता है कि वायरस फैलता कैसे है? फराह खान इस वीडियो पर जमकर ट्रोल हो रही हैं।