भारत में टीकाकरण की रफ़्तार : 81 करोड़ के करीब पहुंचा आंकड़ा

देश में कोरोना टीकाकरण का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. एक दिन में करोड़ों वैक्सीन लगाई जा रही है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में टीकाकरण का आंकड़ा 80.85 करोड़ के पार पहुँच गया है. इसी के साथ भारत में सक्रिय मामले 3,18,181 हैं, जो 183 दिनों में सबसे कम है.

भारत सरकार के मुताबिक 5.43 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं. बता दें कि 79.58 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को प्रदान की जा चुकी हैं और 15 लाख से अधिक खुराक पाइपलाइन में हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 30,256 नए मामले सामने आये. और 43,938 मरीज ठीक हो कर घर चले गये. इसके अलावा कुल संक्रमितों की संख्या 3,27,15,105 हो गई है. वहीं अब तक कुल 55,36,21,766 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

बता दें कि देश में पाजिटिविटी रेट 2.57% है जो कि पिछले 21 दिनों से 3% से कम है और रेकवरी रेट 97.72% है.

मुख्य समाचार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles