भारत में 16 जनवरी से शुरू हुए वैक्सीनेशन प्रोग्राम को पूरे 8 महीने होने वाले हैं. इसी बीच एक खुशी की खबर सामने आई है. देशभर में रविवार तक कुल 74 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं. इसके साथ ही गोवा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, सिक्किम, लक्षद्वीप, दादरा-नगर हवेली और दमन-दीव ऐसे 6 राज्य हैं, जहां 100% आबादी को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है.
कोविन पोर्टल पर दिए डेटा के मुताबिक, रविवार को रात 10 बजे तक 51.31 करोड़ टीके लगे हैं. इससे कुल लगे डोज की संख्या 74.29 करोड़ हो गई है. इनमें 56.51 को पहला और 17.77 करोड़ को दूसरा डोज लग चुका है.दुनियाभर में देखा जाये तो दोनों डोज लगाने के मामले में चीन पहले, अमेरिका दूसरे और भारत तीसरे नंबर पर है.
इसके अलावा देश में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 31,287 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 37880 संक्रमित लोग इस बीमारी से ठीक हुए, जबकि 338 मरीजों ने दम तोड़ दिया. उधर शनिवार को केरल में 20,487 मामले सामने आए. यहां 26,155 लोग ठीक हुए जबकि 181 लोगों की मौत हुई. इसके बाद महाराष्ट्र में 3,075 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई.