पेपर लीक मामले में उत्तरकाशी जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत STF की हिरासत में

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में Uttarakhand STF ने उत्तरकाशी जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत को हिरासत में लिया है। VPDO भर्ती घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद हाकम सिंह थाईलैंड भाग गया था।

बताया जा रहा है कि हाकम सिंह 9 अगस्त को थाईलैंड से लौट गया था। वह STF को चकमा देकर एयरपोर्ट से ही उत्तरकाशी मोरी भाग गया था। वह नैटवाड़ में छिपकर रह रहा था। बताया जा रहा है कि वह यहां से हिमाचल भागने की फिराक में था। आज शनिवार जब वह पंजाब नम्बर की कार से हिमाचल जा रहा था, एसटीएफ ने उसे मोरी क्षेत्र के आराकोट बैरियर से हिरासत में ले लिया। पेपर लीक केस में मोरी क्षेत्र से कई लोगों का चयन हुआ है। STF इसी आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है।

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया

उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया, उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने जिला पंचायत के संदिग्ध सदस्य हाकम सिंह को हिरासत में लिया है। उसे एसटीएफ ने हिमाचल सीमा पर आराकोट से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

आज ही गिरफ्तार हुआ था सरकारी स्कूल का टीचर

आपको बता दें कि, आज शनिवार को ही STF ने एसटीएफ ने शासकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नेटवाड, मोरी जनपद उत्तरकाशी में शिक्षक तनुज शर्मा निवासी रायपुर को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसने पुलिस हिरासत में कई राज खोले। वहीं इसके बाद एसटीएफ ने एक ही क्षेत्र के सैकड़ों नकलची अभ्यर्थियों को चिन्हित कर लिया है।

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया…

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि, यूकेएसएसएससी परीक्षा लीक मामले में मास्टरमाइंड तनुज शर्मा को गिरफ्तार किया है। उन्हें उत्तरकाशी के शासकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नेटवाड में शिक्षक के पद पर नियुक्त किया गया था। उन्होंने बताया उत्तराखंड नकल माफियाओं के तार उत्तर प्रदेश के शातिर लोगों से जुड़े हैं। अंतरराज्यीय नकल माफिया का पर्दाफाश होगा। कहा कि नकल गैंग की पूरी नकेल जल्दी होगी। उत्तरप्रदेश के कुछ जिलों में टीमें रवाना की जा रही है। मामले में यह 17वीं गिरफ्तारी है।

digiartia.com

मुख्य समाचार

उतराखंड कैबिनेट ने दी यूसीसी की नियमावली को मंजूरी, प्रदेश में जल्द होगा लागू

सोमवार को उत्तराखंड कैबिनेट ने समान नागरिक संहिता( यूसीसी)...

Topics

More

    उतराखंड कैबिनेट ने दी यूसीसी की नियमावली को मंजूरी, प्रदेश में जल्द होगा लागू

    सोमवार को उत्तराखंड कैबिनेट ने समान नागरिक संहिता( यूसीसी)...

    राशिफल 20-01-2025: आज इन राशियों पर रहेगी भगवान शिव की कृपा

    मेष-मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन...

    Related Articles