फिर बदलेगा उत्तराखंड के मौसम का मिजाज, रविवार और सोमवार को भारी बारिश के आसार

एक बार फिर से उत्तराखंड के मौसम का मिजाज बदल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार और सोमवार को राज्य के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है.

जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागीय अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अमूमन 28 सितंबर तक उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों से मानसून चला जाता था, लेकिन इस बार मानसून की सक्रियता एक हफ्ते बाद तक जारी रही. इसका ही असर रहा कि चार-पांच अक्तूबर तक राज्य के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिली.

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles