उत्तराखंड के 21 बरस, मुश्किल भरे सफर से निकलकर तेजी से बढ़ रहा विकास के पथ पर

जय उत्तराखंड. इस राज्य की माटी की वीरता, साहस और पराक्रम के लिए नमन. आज देवभूमि उत्तराखंड के लिए गौरव का दिन है. देवभूमि को अलग राज्य बनाने के लिए लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार यह अपने अस्तित्व में आ सका. आज 9 नवंबर है. ठीक 21 साल पहले इस प्रदेश को आजादी मिली. अपनी स्थापना के 21 साल उत्तराखंड धूमधाम के साथ मना रहा है.

देवभूमि का प्रत्येक नागरिक आजादी के जश्न में सराबोर है. बता दें कि पृथक उत्तराखंड की मांग को लेकर कई वर्षों तक चले आंदोलन के बाद आखिरकार 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड को 27वें राज्य के रूप में भारत गणराज्य में शामिल किया गया. उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश के उत्तर पश्चिमी के कई जिलों को जोड़कर बनाया गया. इसके अलावा हिमालय माउंटेन रेंज के कुछ हिस्से को भी उत्तराखंड के निर्माण को बनाने में जोड़ा गया. वर्ष 2000 से 2006 तक इसे उत्तरांचल के नाम से जाना जाता था, लेकिन जनवरी 2007 में स्थानीय लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इसका आधिकारिक नाम बदलकर उत्तराखंड कर दिया गया.

उत्तर प्रदेश का हिस्सा रहे उत्तराखंड की सीमाएं उत्तर में तिब्बत और पूर्व में नेपाल से लगी हैं. पश्चिम में हिमाचल प्रदेश और दक्षिण में उत्तर प्रदेश इसकी सीमा से लगे राज्य हैं. हिन्दी और संस्कृत में उत्तराखंड का अर्थ उत्तरी क्षेत्र या भाग होता है. उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि कई प्राचीन धार्मिक स्थलों के साथ ही यह राज्य हिन्दू धर्म में सबसे पवित्र मानी जाने वाली देश की सबसे बड़ी नदियों गंगा और यमुना का उद्गम स्थल है. धामी सरकार ने राज्य की स्थापना दिवस को उत्तराखंड महोत्सव के रूप में मनाने का एलान किया है.

राज्य स्थापना दिवस को उत्तराखंड महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. एक सप्ताह तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव के दौरान राजधानी देहरादून से लेकर न्याय पंचायत स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यह आयोजन 15 नवंबर तक चलेंगे. यही नहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस साल गौरव पुरस्कार की भी शुरुआत करने की घोषणा की है. स्थापना दिवस को लेकर राजधानी देहरादून में पुलिस लाइन स्थापना दिवस पर खास कार्यक्रम होगा, रितिक परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल गुरमीत सिंह इस कार्यक्रम में होंगे शामिल. वहीं कचहरी शहीद स्मारक पर भी संस्कृति विभाग की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन हो रहे हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश वासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.

शंभू नाथ गौतम

मुख्य समाचार

वाराणसी गैंगरेप मामला: प्रधानमंत्री मोदी ने दिए दोषियों पर सबसे सख्त कार्रवाई के निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र...

शैव-वैष्णववाद पर टिप्पणी के बाद एम.के. स्टालिन ने मंत्री के. पोनमुडी को डीएमके के पद से हटाया

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने...

यमुना सफाई अभियान: एलजी और मुख्यमंत्री ने नालों का किया निरीक्षण

नई दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 — दिल्ली के उपराज्यपाल...

विज्ञापन

Topics

More

    एमएस धोनी करेंगे सीएसके की अगुवाई; ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2025 से बाहर

    चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी...

    Related Articles