उत्तराखंड: आज सीएम धामी के समर्थन में उतरेंगे सीएम योगी, चंपावत उपचुनाव में करेंगे प्रचार

उत्तराखंड के चंपावत विधानसभा उपचुनाव का प्रचार अब आखिरी दौर में पहुंच गया है. चुनाव जीतने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरी ताकत झोंक रखी है. सीएम धामी ने चंपावत में एक पखवाड़े से ताबड़तोड़ जनसभाएं की हैं. कल, 29 मई को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. प्रचार के आखिरी दौर में मुख्यमंत्री धामी ने मोर्चा संभाल रखा है. भाजपा के सभी पदाधिकारियों, सरकार के कई मंत्रियों और प्रमुख नेताओं ने चंपावत में डेरा जमा रखा है. आज चंपावत में सीएम धामी के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रचार करने के लिए पहुंच रहे हैं. बता दे कि फरवरी में आयोजित विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी प्रचार करने के लिए पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र खटीमा न आने का मलाल रहा.

बता दें कि खटीमा में इस बार सीएम धामी अपनी सीट नहीं बचा पाए. हालांकि भाजपा हाईकमान ने उन्हें उत्तराखंड की कमान सौंप दी थी. अब सीएम धामी के लिए चंपावत उपचुनाव जीतना हर हाल में जरूरी है. ‘आज सीएम योगी खटीमा की भरपाई भी चंपावत में करेंगे’. ‌भाजपा ने योगी के स्वागत के लिए पूरी तैयारी कर रखी है. भाजपा के कई दिग्गज नेता पहले से ही डेरा जमाए हुए हैं. सीएम योगी लगभग 11.30 बजे चंपावत के टनकपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

बता दें कि योगी और धामी का युवा नेतृत्व उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इसी महीने तीन दिवसीय दौरे पर 3 मई को सीएम योगी उत्तराखंड स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर आए थे. उस समय भी उनके साथ धामी मौजूद थे. 6 मई को धार्मिक नगरी हरिद्वार में दोनों राज्यों के परिसंपत्तियों के बंटवारे पर भी समझौता पूरा हुआ था. आज एक बार फिर योगी और धामी चंपावत में एक मंच पर नजर आएंगे. गौरतलब है कि 31 मई को चंपावत में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होगा. 3 जून को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे.

–शंभू नाथ गौतम

मुख्य समाचार

Dehradun IMA POP: देश को मिले 456 युवा अफसर, 35 मित्र राष्ट्रों के अफसर भी पास आउट हुए

देहरादून| शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में ...

उत्तराखंड लोअर पीसीएस के लिए नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें पूरी जानकारी

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं...

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित

सोल|…शनिवार को दक्षिण कोरिया की नेशनल असेंबली ने ...

Topics

More

    Dehradun IMA POP: देश को मिले 456 युवा अफसर, 35 मित्र राष्ट्रों के अफसर भी पास आउट हुए

    देहरादून| शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में ...

    उत्तराखंड लोअर पीसीएस के लिए नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें पूरी जानकारी

    उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं...

    Related Articles