उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का क्रम कुछ थम गया है। ज्यादातर क्षेत्रों में धूप खिलने के साथ ही पारा चढ़ने लगा है। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में अब भी बादल मंडरा रहे हैं, साथ ही चोटियों पर हल्का हिमपात भी हुआ।
वहीं मंगलवार को एक बार दोबारा मौसम ने करवट बदली। देहरादून में सुबह बादलों के बीच ठंडी हवाएं चलने से कंपकंपी छूट गई। आज भी कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है। उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों की बात करें तो वहां पर कई दिनों से बर्फबारी का क्रम जारी है।
मौसम विभाग के अनुसार आज पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने का अनुमान है। कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। जबकि, ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। इस दौरान तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है।