उत्‍तराखंड

Uttarakhand Weather: पहाड़ी इलाकों में आज भी बारिश के आसार, मैदान में बढ़ेगा तापमान

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में मंगलवार को भी बारिश होेने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों पर तेज गर्जन व बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, छह जून के बाद ऊंचाई वाले इलाकों में ही कुछ दिन मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों के तापमान में इजाफा होने की संभावना है।

Exit mobile version