उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: मूसलाधार बारिश से बढ़ा मसूरी के केम्पटी फॉल का जलस्तर

0

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश आफत बनी हुई है. इसके कारण परिस्थितियां बेकाबू होती दिखाई दे रही हैं. पहाड़ी इलाकों के साथ साथ मैदानी इलाकों में भी इसका असर दिख रहा है. लोगो को जलस्तर, भूस्खलन का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, तेज बारिश के कारण पहाड़ो की रानी मसूरी का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कैंपटी फॉल में अचानक पानी बढ़ गया. जिस वजह से पुलिस ने झरने में नहा रहे 250 से अधिक पर्यटकों को हटाकर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया था.

बारिश से कैंपटी फॉल में गंदा पानी, पत्थर और लकड़ी के टुकड़े आने शुरू हो गए थे जिस वजह से झील और झरने के पास जाना खतरनाक हो गया था. और इससे लोगों में दहशत का माहौल दिखाई दिया. कैंपटी थानाध्यक्ष नवीन चंद्र जुराल ने बताया कि ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश की सूचना के बाद तत्काल कैंपटी फॉल में तैनात जवानों को अलर्ट कर दिया था. इसके बाद फॉल में नहा रहे पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया.

उधर मसूरी में कल दोपहर बाद जमकर बारिश होने से लोगो को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नाले-खाले सब उफान पर हैं, कई जगह सड़क पर मलबा आ गया है. नालियां बंद होने से सड़कों पर पानी भर गया. कई घरों में पानी घुसने की सूचना है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version