प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है. राज्य मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों समेत चारधाम यात्रा मार्ग पर बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. चारधाम यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को सावधान रहने की सलाह दी गई है.
बता दें कि बुधवार को चारधाम यात्रा मार्ग पर कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं. इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. इस तरह आज भी मौसम बदला हुआ रहेगा. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. स्थानीय प्रशासन को सतर्क करने के साथ राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) को भी अलर्ट किया गया है. ये तीनों पहाड़ी जिले चारधाम यात्रा का केंद्र हैं.