ताजा हलचल

उत्तराखंड: शुरू हुआ किशोरों का टीकाकारण अभियान, इन दस्तावेजों को जरुर ले जाएं

फोटो साभार : अमर उजाला
Advertisement

उत्तराखंड में आज से 15 से 18 साल तक के किशोरों का कोविड टीकाकरण शुरू कर दिया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के रेसकोर्स स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज बन्नू स्कूल से प्रदेश में किशोरों के कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया.

वहीं बागेश्वर में राजकीय इंटर कॉलेज में विधायक चंदन राम दास व जिलाधिकारी विनीत कुमार ने रिबन काट कर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया. अभियान में जनपद के 13911 बच्चों का टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में 6.28 लाख किशोरों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है. बता दें कि किशोरों को कोवाक्सिन वैक्सीन ही लगाई जा रही है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने अभिभावकों से अपील की कि अपने 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों का टीकाकरण अवश्य करवाएं. इसके लिए जनपद के विद्यालयों में कोविड टीकाकरण के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं.

बता दें कि टीकाकरण सेंटर पर आधार कार्ड या स्कूल आईकार्ड जरूर लेकर आएं.

Exit mobile version