उत्तराखंड के पहाड़ी जिले इस बार समय से पहले तपने लगे हैं। हिल स्टेशनों पर भी तापमान सामान्य से ऊपर है। मौसम वैज्ञानिक इसकी वजह सर्दियों में हुई कम बारिश-बर्फबारी को बता रहे हैं। बुधवार को भी चकराता-नैनीताल समेत सभी प्रमुख पहाड़ी जिलों में अप्रैल जैसी गर्मी महसूस की गई।
नैनीताल में अधिकतम तापमान 27 डिग्री, पिथौरागढ़, टिहरी में 22 डिग्री तक गया। तीनों जगह तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक दर्ज किया गया।
नैनीताल स्थित आर्यभट्ट प्रेषण विज्ञान शोध संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. नरेंद्र सिंह के अनुसार, बीती सर्दियों में लानीना का असर मध्य-पूर्वी हिमालय तक नहीं आया। इससे बारिश-बर्फबारी कम हुई। यही वजह है कि पहाड़ी जिलों का तापमान सामान्य से ऊपर जा रहा है।
चकराता में बुधवार को अधिकतम पारा 27 डिग्री था, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है। दून-रुड़की में भी दिन-रात के औसत तापमान में वृद्धि हुई है।
तापमान की स्थिति
स्थान तापमान सामान्य से ज्यादा
देहरादून 28.2 03
रुड़की 28.5 1.9
यूएसनगर 28 01
नैनीताल 27 04
चकराता 27 05
बागेश्वर 25 02
पौड़ी 24 02
टिहरी 22 04
पिथौरागढ़ 22 04