उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: वीकेंड पर मसूरी-नैनीताल में फिर उमड़े पर्यटक, जाम ने किया बुरा हाल

Advertisement

लगातार तीन दिन छुट्टी होने से उत्तराखंड में एक बार फिर पर्यटकों की भीड़ जुट गयी है. पहाड़ों की रानी मसूरी में शनिवार सुबह से ही काफी संख्या में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली. जिससे पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी जाम की दिक्कत से जूझना पड़ा.

कुठालगेट से आगे निकलते ही गाड़ियों की कतार लग गयी थी. इसके बाद किक्रेंग-लाइब्रेरी चौक-जीरोप्वाइंट कैम्पटी रोड पर दिनभर रुक-रुक कर जाम लगता रहा. यही हाल लाइब्रेरी चौक से लाइब्रेरी बाजार-आंबेडकर चौक और मैसानिक लाज-पिक्चर पैलेस चौक-अपरमालरोड-घंटाघर का रहा.

उधर नैनीताल में रविवार को ही करीब पांच हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे. जिससे वहां के होटलों के अधिकांश कमरे फुल रहे. नगर के पार्किंग स्थल भी पूरी तरह पैक हो गए हैं. नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट के अनुसार सोमवार को भी सैलानी पहुंचेंगे. हालांकि, हल्द्वानी-नैनीताल हाईवे के शनिवार को धंसने के बाद रूट डायवर्जन से पर्यटकों को नैनीताल पहुंचने में दिक्कतें आ रही हैं.

Exit mobile version