दो साल में उत्तराखंड में बनेंगी 32 पार्किंग, पहली बार टनल में पार्क होंगे वाहन

अन्य प्रदेशों से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों व यात्रियों को निकट भविष्य में वाहनों के पार्किंग की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। बता दे कि इस पर सरकार ने विशेष ध्यान केंद्रित किया है।

हालांकि विभिन्न जिलों में दो साल के भीतर 32 वाहन पार्किंग आकार लेंगी। इसी के साथ आवास एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सोमवार को विधानसभा भवन स्थित सभागार में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी साझा की।

बता दे कि इसके अलावा 11 स्थलों में पार्किंग व तीन स्थानों पर टनल पार्किंग की डीपीआर तैयार करने को धनराशि जारी की गई है।

इसी के साथ उन्होंने कहा कि सभी जिलों के डीएम और विकास प्राधिकरणों से पार्किंग के दृष्टिगत प्रस्ताव मांगे गए हैं। कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में राज्य के आठ जिलों में 32 स्थानों पर पार्किंग के लिए 122 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई थी। इसमें से 77 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं।

इनमें 18 मल्टी स्टोरी और शेष सरफेस पार्किंग हैं। हालांकि इनका निर्माण चल रहा है और तैयार होने पर इनमें 7190 वाहनों को पार्क करने की सुविधा होगी।

बता दे कि उन्होंने यह भी बताया कि पिथौरागढ़, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी व बागेश्वर में 11 स्थानों पर पार्किंग सुविधा विकसित करने के दृष्टिगत डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार करने को 3.72 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इसमें से 3.45 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं।

मुख्य समाचार

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर पुलिस ने TeH सदस्यों से जुड़े UAPA मामले में की छापेमारी

जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस ने आतंकवाद...

विज्ञापन

Topics

More

    26/11 हमले के साजिशकर्ता ताहव्वर राणा दिल्ली पहुंचे, 16 साल बाद भारत की बड़ी जीत

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता ताहव्वर राणा...

    Related Articles