बुधवार देर शाम देहरादून समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई जिससे गर्मी से बेहाल लोगों को बड़ी राहत मिली.
देहरादून में बारिश का सिलसिला देर रात तक चलता रहा. इस दौरान कई जगह जलभराव हो गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने आज और कल देहरादून-नैनीताल समेत कई जिलों में भारी वर्षा का अनुमान जताया है.
उधर उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की खबर है. आज और कल देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के साथ ही कई स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. खराब मौसम को लेकर उत्तराखंड पुलिस पहले ही अलर्ट जारी कर चुकी है. पुलिस ने पर्यटकों से खराब मौसम में यात्रा टालने की अपील की है. बारिश के दौरान भूस्खलन की घटनाएं बढ़ जाती हैं, ऐसे में खराब मौसम में जितना संभव हो यात्रा को टाल दें, सुरक्षित जगहों पर रहें.