उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: मौसम ने फिर बदली करवट, गंगोत्री हाईवे पर भूस्‍खलन में दबने से एक की मौत

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बता दे कि शुक्रवार रात से शनिवार तक पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी रहा। जिससे तापमान में हल्की गिरावट आई।

हालांकि देर रात प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश हुई। वहीं शनिवार को भी देहरादून, चमोली और हल्‍द्वानी में बारिश हुई। शनिवार की सुबह गंगोत्री हाईवे पर हुए भूस्‍खलन की चपेट में आकर एक व्‍यक्ति की मौत हो गई है।
बता दे कि इससे पहले शुक्रवार रात देहरादून सहित मसूरी, विकासनगर, हरिद्वार, रुड़की और ऋषिकेश सहित कई इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा-बर्फबारी के आसार हैं। जबकि, निचले इलाकों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी है।

Exit mobile version