कोरोना महामारी से बचाव के लिए देशभर में टीकाकरण अभियान को तेजी से चलाया जा रहा है. इसी बीच उत्तराखंड सरकार भी इसको पूरा करने में जुटी है. बता दें कि राज्य में 100 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने का लक्ष्य तीन माह पहले ही पूरा हो गया है. रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसका एलान किया. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह इसी लगन के साथ निर्धारित समय पर वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगवाएं.
इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि “देवभूमि के लोगों को बहुत-बहुत बधाई. कोविड के खिलाफ देश की लड़ाई में उत्तराखंड की यह उपलब्धि अत्यंत महत्वपूर्ण है. मुझे विश्वास है कि वैश्विक महामारी से लड़ने में हमारा वैक्सीनेशन अभियान सबसे अधिक प्रभावी साबित होने वाला है और इसमें जन-जन की भागीदारी अहम है.
बता दें कि राज्य में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान को शुरू किया गया है. सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया गया था. इसके बाद क्रमश: फ्रंट लाइन वर्कर, 60 से अधिक आयु वर्ग, 45 से 59 आयु वर्ग और 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया गया.
इसको लेकर अब तक प्रदेश में 74 लाख लोगों को कोरोना की पहली डोज लग गई है. और 34 लाख 68 हजार लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी है.