कुमाऊं अल्‍मोड़ा

उत्तराखंड: राज्य सरकार ने 31 जनवरी तक बढ़ाई कोविड प्रतिबंधों की अवधि ,सभी शिक्षण संस्थान 31 तक बंद

सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसकी रोकथाम के लिए सरकार ने कोविड प्रतिबंधों की अवधि को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है.

इसके तहत प्रदेश में अब 31 जनवरी तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के साथ साथ राजनीतिक रैलियों और धरना-प्रदर्शन पर रोक जारी रखी गई है. बता दें कि सभी शिक्षण संस्थानों में तब तक ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी.

राज्य में लागू कोविड प्रतिबंधों की अवधि शनिवार को खत्म हो गई थी। इसके बाद मुख्य सचिव की ओर से कोविड प्रतिबंधों की अवधि को बढ़ाते हुए रविवार को नई गाइड लाइन जारी की गई है. इसके तहत प्रदेश में नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह छह बजे तक जारी रहेगा.

विवाह समारोह में स्थल के 50 प्रतिशत क्षमता के साथ व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति जारी रहेगी. स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क 31 जनवरी तक बंद रहेंगे.

मनोरंजन, शैक्षिक व सांस्कृतिक समारोह भी नहीं होंगे. जिम, शापिंग माल, सिनेमा हॉल, होटल, रेस्तरां, ढाबे, स्पा, सैलून, थिएटर, आडिटोरियम, सभाकक्ष, खेल संस्थान, स्टेडियम व खेल मैदान 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खुलेंगे.

Exit mobile version