उत्तराखंड: राज्य में भी दिख रहा भारत बंद का असर, रुद्रपुर सहित कई जगह किसानों का प्रदर्शन

तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसानों के भारत बंद को लेकर उत्तराखंड राज्य में भी इसका असर दिख रहा है. सोमवार सुबह से ही असर दिखने से पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गये हैं. उत्तराखंड के रुद्रपुर, नानकमत्त्ता, खटीमा, काशीपुर, रुड़की सहित अन्य शहरों में सभी छोटी-बड़ी दुकानें व्यापारियों ने स्वयं ही बंद रखीं. इसके अलवा ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में किसानों, व्यापार मंडल पदाधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला गया.

वहीं प्रदर्शनकारियों ने बाजपुर में हाईवे पर वाहनों को रोक दिया है. जिसकी सूचना पर पुलिस बल के साथ सीओ मौके पर पहुंचे हैं.

इसके अलावा डोईवाला का बाजार भी सुबह पूरी तरह से बंद रहा. किसानों द्वारा डोईवाला चौक पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा, गुरदीप सिंह, जाहिर अंजुम, याकूब अली, इंद्रजीत सिंह, लाडी बलवीर सिंह समेत काफी संख्या में किसान मौजूद रहे.

किसानों के भारत बंद आंदोलन को लेकर दून पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली है. साथ ही देहरादून जिले में महत्वपूर्ण स्थानों पर पांच कंपनी पीएसी तैनात है. इसके साथ ही एंटी टेररिस्ट स्क्वाॅड (एटीएस) को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. पुलिस कप्तान जन्मेजय खंडूरी ने सभी थानों को अपने क्षेत्रों में सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं.

बता दें कि यह बंद सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक जारी रहेगा.

मुख्य समाचार

ट्रम्प के प्रतिशोधी टैरिफ लागू होने से भारत को $3.1 बिलियन का नुकसान हो सकता है: रिपोर्ट

​अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा घोषित 'प्रतिशोधी टैरिफ' से...

Topics

More

    ट्रम्प के प्रतिशोधी टैरिफ लागू होने से भारत को $3.1 बिलियन का नुकसान हो सकता है: रिपोर्ट

    ​अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा घोषित 'प्रतिशोधी टैरिफ' से...

    आईपीएल 2025: घरेलू मैदान पर आरसीबी से भिड़ेगी गुजरात टाइटन्स

    इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज एक रोमांचक...

    टीएमसी ने सुनीता विलियम्स को भारत रत्न देने की मांग की

    ​तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद मोहम्मद नदीमुल हक़ ने...

    Related Articles