उतराखंड में एक बार फिर मौसम के करवट बदलने से बारिश का दौर शुरू हो गया है. गुरुवार को ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई तो मैदानी क्षेत्रों में बारिश से पारा गिर गया. नैनीताल, चंपावत, मसूरी, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ आदि जिलों में जमकर बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं पांच साल बाद अल्मोड़ा में बर्फबारी होने से लोग खुशी से झूम उठे. अल्मोड़ा शहर से लगे स्याही देवी, चितइ, धार की तूनी, कसार देवी, पताल देवी आदि स्थानों पर जमकर बर्फ बारी हुई. अल्मोड़ा के युवा बर्फबारी होते ही बाहर निकल आए और जमकर बर्फबारी का आनंद लिया.