उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: आगामी विधानसभा चुनाव में गंगोत्री सीट से चुनाव लड़ेंगे आप के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल- मनीष सिसोदिया का ऐलान

Advertisement

उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां जारी है. इसी बीच वरिष्ठ आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने औपचारिक ऐलान करते हुए कहा कि “आप के वरिष्ठ नेता कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल गंगोत्री सीट से चुनाव लड़ेंगे. गंगोत्री सीट का इतिहास है, जो विधायक यहां से जीतता है उसकी ही सरकार बनती है.”

उन्होंने आगे कहा कि “गंगोत्री के लोगों के लिए आज बहुत बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि आम आदमी पार्टी ने उत्तरकाशी की जनता को कर्नल कोठियाल जैसा विकल्प दिया है. पहाड़ों में स्थिति बहुत खराब है. प्रसूता को एंबुलेंस और अस्पताल न मिलने से परेशानी हो रही है. उत्तराखंड की जनता खुद को 20 सालों से ठगा महसूस कर रही है. यहां के लोगों की परेशानी के बारे में किसी भी राजनैतिक दल ने आज तक नहीं सोचा. ऐसे में आम आदमी पार्टी आज उत्तराखंड में बड़ा विकल्प है.”

बता दें कि मनीष सिसोदिया इन दिनों उत्तराखंड के दौरे पर हैं. मंगलवार को उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के चुनावी अभियान की शुरुआत की.

Exit mobile version