उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: CM की फटी जीन्स के कॉमेंट पर ट्विटर पर ट्रैंड हो रहा #RippedJeansTwitter

सीएम तीरथ सिंह रावत
Advertisement

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के ‘रिप्ड जींस’ कॉमेंट के बाद ऐक्ट्रेस गुल पनाग ने टॉर्न जींस में अपनी तस्वीर पोस्ट की है। इससे पहले सीएम तीरथ के बयान पर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली भी नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं। ट्विटर पर #RippedJeansTwitter ट्रेंड कर रहा है। लोग सलमान खान से लेकर कंगना रनौत तक की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।

गुल पनाग ने दिखाई अपनी टॉर्न जींस
उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने हाल ही में देहरादून में एक वर्कशॉप के दौरान कहा था कि रिप्ड जींस समाज को तोड़ने की ओर ले जा रही है। फटी जींस पहनना, घुटने दिखाना और अमीर बच्चों की तरह दिखना, ये संस्कार दिए जा रहे हैं।

उन्होंने ये भी कहा था लड़कियां भी कम नहीं हैं, घुटने दिखा रही हैं। क्या यह अच्छी बात है? उनके बयान के बाद नव्या नवेली नंदा ने रिप्ड जींस में अपनी तस्वीर शेयर करके लिखा था, हमारे कपड़े बदलने से पहले अपनी मानसिकता बदलिए। वहीं अब गुल पनाग ने भी टॉर्न जींस में तस्वीर पोस्ट की है।ट्विटर पर छाया रिप्ड जींस ट्रेंड


ट्विटर पर टॉर्न जींस ट्रेंड होने के बाद लोगों के बीच मीम्स शेयर करने की होड़ लग गई है। कई लोग कंगना रनौत की रिप्ड जींस में तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने सलमान खान की तस्वीर पोस्ट करके लिखा है कि ‘ओ ओ जानेजाना’ में उन्होंने यह ट्रेंड शुरू किया था।

Exit mobile version