उत्तराखंड चुनाव के रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं. दो और सीटों के ताजा रिजल्ट सामने आ गये हैं. टिहरी की प्रताप नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नेगी ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा देहरादून की विकास नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी नवप्रभात को मात दी. इसके अलावा उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का पहला रिजल्ट लोहाघाट सीट से सामने आया. यहां कांग्रेस के खुशाल सिंह ने जीत हासिल की है. खुशाल सिंह 5000 से ज्यादा वोटों से जीते हैं. उधर बाकी सीटों पर अभी अलग अलग राउंड की काउंटिंग जारी है.