उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: एससी-एसटी छात्र-छात्राओं को राहत, छात्रवृत्ति आवेदन की तारीख 15 दिसंबर तक बढ़ी

Advertisement

देहरादून| उत्तराखंड में एससी-एसटी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने से वंचित हजारों छात्रों के लिए राहत की खबर है.

समाज कल्याण विभाग ने आवेदन की अंतिम तारीख 28 दिन के लिए बढ़ा दी है. अब छात्रवृत्ति के लिए 15 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है.

कोरोना संक्रमण के चलते डीएवी, डीबीएस व एसजीआरआर पीजी कॉलेज व अन्य कॉलेजों के दाखिले में देरी हुई.

ग्रेजुएशन में दाखिले तो हुए, लेकिन अधिकांश को सीरियल नंबर नहीं मिले, जिस कारण वे छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर सके.

वहीं, पीजी में तो दाखिले की प्रक्रिया कुछ दिन पहले ही शुरू हो रही है. एक भी छात्र आवेदन नहीं कर सका था। विभाग ने भी इस समस्या को महसूस किया है.

जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडेय ने कहा कि 18 नवंबर से नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल को आवेदन के लिए खोल दिया है. अब 15 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है.

Exit mobile version