मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग के साथ ही कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में 09 मई को बारिश की संभावना जताई है. दस मई तक राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश का मौसम बने रहने के आसार हैं.
11 मई को कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को राज्य में चंद्रबदनी, बाजपुर, गरुड़, पिथौरागढ़, कनालीछीना, चौखुटिया, गंगोलीहाट, जखोली, टिहरी, लोहाघाट, अल्मोड़ा, सोमेश्वर, ताकुला, जागेश्वर में अच्छी बारिश हुई.
वहीं मौसम विभाग ने केदारनाथ, बद्रीनाथ समेत गंगोत्री, यमुनोत्री में सोमवार, मंगलवार को हल्की बारिश, तेज हवाओं का अनुमान लगाया है. 11 को मौसम शुष्क रहने के बाद 12, 13 को फिर से बारिश में तेजी रहेगी.