उत्तराखंड वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. साकार जल्द ही सरकारी स्कूलों में गेस्ट टीचरों के 1200 पदों पर भर्ती होने जा रही है. भर्ती को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सचिव को निर्देश दे दिए हैं. जल्द ही इन पदों पर नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि “प्रदेश के स्कूलों में खाली चल रहे शिक्षकों के पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी. स्थाई नियुक्ति को लेकर लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेजे जा रहे हैं. जब तक स्थाई नियुक्तियां नहीं हो जाती तब तक गेस्ट टीचरों के माध्यम से शिक्षकों की कमी को दूर किया जाएगा.”
शिक्षा मंत्री ने बताया कि “माध्यमिक स्कूलों में गेस्ट टीचरों के 4500 पदों पर नियुक्ति करने की अनुमति सुप्रीम कोर्ट से मिली है. जिसमें से 3300 पदों पर शिक्षकों की नियुक्तियां की जा चुकी हैं. इस वक्त 1200 पद खाली हैं। इन पदों को भरने के लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी.”