उत्तराखंड: डेस्टिनेशन वेडिंग हब बन रहा रामनगर, शामिल हो रहे अभिनेता

प्रकृति के आकर्षक सौंदर्य से भरपूर रामनगर और कॉर्बेट नेशनल पार्क के आसपास का क्षेत्र डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए आकर्षित कर रहा है। हरियाली के बीच रिजॉर्टों में अनेक विवाह थीमों की उपलब्धता और जंगल सफारी का क्रेज लोगों को लुभा रहा। यही वजह है कि रामनगर डेस्टिनेशन वेडिंग हब के रूप में उभर रहा है। 

यहां पर शादी के सीजन में 50 से 60 शादियां हो रही हैं। ऐसे में एक अनुमान है कि शादी सीजन में एक माह में यहां पर करीब साढ़े सात करोड़ का कारोबार हो रहा है। डेस्टिनेशन वेडिंग में फिल्मी सितारे व टीवी कलाकार शादियों में शिरकत करने आते रहे हैं। रामनगर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए लोगों की पहली पसंद बन रहा है।

रामनगर में आमतौर पर डेस्टिनेशन वेडिंग 15 से 20 लाख के बीच में हो जाती है। हालांकि कई शादियां 50 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। शादी के सीजन में एक महीने में रामनगर में 50 से 60 शादियां हो जाती हैं। 15 लाख रुपये के हिसाब से 50 शादियों से एक माह में 7.5 करोड़ का कारोबार आसानी से हो जाता है। रामनगर में 250 से अधिक रिजॉर्ट व होटल हैं।

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles