प्रदेश में मानसून के दस्तक देने से पहले पहाड़ी इलाकों में बारिश का दौर जारी है. बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन लोगों की परेशानी भी बढ़ाई है. खासकर चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जगह-जगह जाम लगा है.
ऐसे में मौसम विभाग ने बताया कि चारधाम यात्रा जिलों में आज भी मौसम खराब रहेगा. खासकर बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में बारिश होने की संभावना है. ऐसे में यात्रियों को सतर्क रहने की जरूरत है. तीन पहाड़ी जिलों चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक अगले तीन दिन प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. लू चलने के साथ ही तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. वहीं कुछ इलाकों में अंधड़ के भी आसार हैं.