उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: राज्य के कई हिस्सों में आज वर्षा-बर्फबारी के आसार, जाने दून में क्या है हाल

फोटो साभार: अमर उजाला
Advertisement

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई इलाकों में वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना जताई है. इसके कारण पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड लोगों को परेशान कर सकती है. हालांकि राजधानी देहरादून में सुबह हल्के कोहरे के बाद मौसम साफ हो गया और धूप खिल आई है.

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, 25 सौ मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ भी गिर सकती है.

दूसरी ओर, उन्होंने राजधानी दून और आसपास के इलाकों में दोपहर बाद हल्के बादल छाये रहने की संभावना जताई है.

Exit mobile version