उत्तराखंड मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. कई क्षेत्रों में आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. वहीं कई क्षेत्रों में बारिश भी हुई. ठंडी हवाओं के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के गढ़वाल मंडल के चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी जनपदों और कुमाऊं मंडल के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों में गरज के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इन जिलों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. इसी के साथ 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना बनी हुई है. इस तरह प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आज मौसम खराब रहेगा.