उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: अगले 24 घंटों में इन 5 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, पहाड़ों में होगी बर्फबारी

उत्तराखंड में जहां एक ओर चारधाम यात्रा शुरू हो गई है, तो वहीं बिगड़े मौसम की वजह से जगह-जगह भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है.

बुधवार को बदरीनाथ समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई. राजधानी देहरादून में भी आंधी के बाद बारिश हुई. इस दौरान धूल-मिट्टी उड़ने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. पर्वतीय क्षेत्रों में सोमवार से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

अगले 24 घंटों की बात करे तो मौसम विभाग ने ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चकमने, तीव्र बौछार और तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. पांच और छह मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. राज्य के बाकी हिस्सों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश का अनुमान है. मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा.

Exit mobile version