उत्तराखंड में भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने आज और कल तेज आंधी चलने के साथ बारिश की संभावना जताई है. बारिश से गर्मी से बेहाल लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन तेज आंधी से परेशानी बढ़ सकती है. ऐसे में लोगो को सतर्क रहने की जरूरत है.
मौसम विभाग ने 20 से 22 अप्रैल के दौरान मैदानी इलाकों में 60 किमी प्रति घंटे तक की गति से अंधड़ चलने की संभावना जताई है. कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि की संभावना भी बनी हुई है. मौसम में आए बदलाव को देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज से प्रदेश में देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. जबकि, कहीं-कहीं अंधड़ को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है.