उत्तराखंड: शपथ ग्रहण से पहले टपकेश्‍वर मंदिर पहुंचे पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के साथ पुष्कर सिंह धामी आज लगातार दूसरी बार प्रदेश के ​मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नई सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम परेड ग्राउंड में दोपहर ढाई बजे होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी के अलावा योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब, शामिल होंगे. इसके साथ ही साधु संत और शहर के प्रबुद्ध जन, आम जनता समेत बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री के समारोह में शामिल होने से जिला प्रशासन ने सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त किए हैं.

वहीं उत्तराखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शपथ ग्रहण से पहले देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा की. पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “आज से विधिवत रूप से सरकार का काम शुरू हो रहा है. भगवान सारी बाधाएं दूर करें और हमारा प्रदेश आगे जाए.”

मुख्य समाचार

Topics

More

    राशिफल 02-02-2024: आज बसंत पंचमी के दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष- अनाब-सनाब खर्चें होंगे. डरावना माहौल बना रहेगा. स्वास्थ्य...

    Related Articles