उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: आज केदारनाथ दौरे पर हैं पंजाब के सीएम चन्नी और सिद्धू , हरीश रावत से भी की मुलाकात

0

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू एवं मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और विधानसभा अध्यक्ष केपी राणा आज मंगलवार को अपने केदारनाथ दौरे के दौरान हरीश रावत से मिलने देहरादून पहुंचे.इसके बाद सभी नेता हरीश रावत के साथ केदारनाथ धाम गए. वहां पूजा-अर्चना के बाद दोपहर बाद वे वापस देहरादून लौटेंगे. सूत्रों के मुताबिक माना जा रहा है कि आज वे दून में प्रेसवार्ता भी कर सकते हैं.

बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पार्टी हाईकमान ने राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब कांग्रेस प्रभारी के पड़ से इस्तीफ़ा दिया था. इस संबंध में उन्होंने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर अनुरोध किया था. हरीश रावत का कहना था कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर अब वे पूरी तरह फोकस कर पाएंगे.

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि ‘कार्तव्य पथ’ से बड़ा कोई ‘धर्म पथ’ नहीं. ‘धर्म’ गरीबों का पेट भर रहा है, खुशियां फैला रहा है. यह महादेव का संदेश है. इसलिए मैं यहां आशीर्वाद लेने आया हूं. यही कामना है कि महादेव के आशीर्वाद से मैं अपने कल्याण को पंजाब के कल्याण के साथ मिला सकूं, जिससे पंजाब की जीत हो.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version