उत्तराखंड: 18 अप्रैल से शुरू होगा चार धाम यात्रा ग्रीन कार्ड बनाने का प्रोसेस 

प्रदेश में 3 मई से चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. ऐसे में यात्रा की तैयारियों के बीच परिवहन विभाग ने वाहन चालकों को बड़ी राहत दी है.

अब वाहन चालकों को एक बार ग्रीन कार्ड बनवाने के बाद दोबारा ग्रीन कार्ड नहीं बनवाना पड़ेगा. वाहन पूरे सीजन एक ग्रीन कार्ड से चलेंगे. इससे बार-बार ग्रीन कार्ड बनाने का झंझट नहीं होगा. बीते दिन परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने कहा कि ‘चारधाम यात्रा के तहत 18 अप्रैल से ग्रीन कार्ड बनने शुरू होंगे. परिवहन विभाग लगातार चारधाम यात्रा की तैयारियों पर काम कर रहा है. वेबसाइट तैयार की जा चुकी है. 18 अप्रैल से ग्रीन कार्ड बनाने का प्रोसेस शुरू हो जाएगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. यात्रियों के लिए भी एक जरूरी सूचना है.’

चारधाम यात्रा पर जाने वाले सभी यात्रियों को ऑनलाइन वेबसाइट greencard.uk.gov.in पर आवेदन करना होगा. आवेदन करने के बाद यह ट्रिप कार्ड ऑनलाइन माध्यम से ही उपलब्ध हो जाएगा.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

    More

    26/11 हमले के साजिशकर्ता ताहव्वर राणा दिल्ली पहुंचे, 16 साल बाद भारत की बड़ी जीत

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता ताहव्वर राणा...

    Related Articles