विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी आज देहरादून में एक चुनावी जनसभा व वर्चुअल रैली को संबोधित करने पहुंची.
उन्होंने उत्तराखंड में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा कि ‘पांच साल में भाजपा ने हर वादे को तोड़ा है. राज्य की महिलाएं महंगाई और समाज का बोझ उठा रही हैं. आशा और आंगनबाड़ी की महिलाएं परेशान हैं. किसान नौजवान और दलित परेशान हैं. कांग्रेस के समय में उत्तराखंड में विकास हुआ है. भाजपा रोजगार की नहीं, केवल धर्म की बात कर ही है. कांग्रेस जनता के लिए काम करना चाहती है.’
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि ‘देश भर में गन्ने का बकाया 14,000 करोड़ रुपये है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16,000 करोड़ रुपये में अपने लिए दो हेलीकॉप्टर खरीदे हैं. इन हेलीकॉप्टरों की कीमत पर बकाया राशि का भुगतान किया जा सकता था. लेकिन उन्होंने इसके बजाए दो हेलीकॉप्टर खरीदे. भाजपा सरकार ने कोई काम नहीं किया. सिर्फ आपका पैसा बर्बाद किया है.
देवभूमि से LIVE:
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 2, 2022
कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड के लोगों के लिए रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा व आय की सुरक्षा की व्यवस्था व महंगाई से राहत दिलाने की प्रतिज्ञा लेती है।#उत्तराखंडी_स्वाभिमान के संकल्प के साथ कांग्रेस के पक्ष में परिवर्तन की बयार बह रही है।
https://t.co/pMmmWMYxfB