हाईकमान के फैसले से पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समर्थकों में नाराजगी है. चकराता से कांग्रेस विधायक प्रीतम के हजारों समर्थक हाईकमान से उम्मीद लगाए हुए थे कि उन्हें दोबारा नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी जाएगी. लेकिन उत्तराखंड में कांग्रेस की नई टीम के गठन के बाद हरीश रावत और प्रीतम सिंह के बीच गुटबाजी एक बार फिर से बढ़ गई है. प्रीतम सिंह के समर्थक कांग्रेस की नई टीम को तैयार करने में हरीश रावत की भूमिका बता रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस में हुए फेरबदल के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह से मुलाकात कर एक बार फिर से राज्य की सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है. बता दें कि सीएम धामी के आवास पर दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई है. हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह की इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है. लेकिन इस मामले को अब कांग्रेस गठबंधन में हुए फेरबदल से भी जोड़कर देखा जा रहा है.