भगवान बदरीविशाल के दर्शन करने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी सुबह साढ़े आठ बजे हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे. यहां उन्होंने सुबह नौ बजे मंदिर में पूजा-अर्चना की.
आपको बता दें कि बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बीते दिन गणेश मंदिर के कपाट विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ बंद कर दिए गए.
इसी कड़ी में आज बदरीनाथ धाम परिसर में स्थित भगवान आदिकेदारेश्वर को चावल का भोग लगाकर आदिकेदारेश्वर मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे.
वहीं 18 को खडग पुस्तक बंद होने के बाद बदरीनाथ मंडप में वेद ऋचाओं का वाचन भी बंद हो जाएगा. और 19 को लक्ष्मी पूजन के साथ माता लक्ष्मी को शीतकाल में भगवान बदरीनाथ के गर्भगृह में स्थापित कर दिया जाएगा. इसके बाद 20 नवंबर को शाम 6 बजकर 45 मिनट पर भगवान बदरीनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे.