उत्तराखंड: शनिवार को अमित शाह के उत्तराखंड दौरे को लेकर जनसभा की तैयारी पूरी

आगामी 30 अक्टूबर को यानि कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड दौरे के दौरान राजधानी दून के बन्नू स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहाँ वे चुनावी माहौल बनाएंगे. जनसभा ने इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है.

सूत्रों के मुताबिक यह भी जानकारी मिली है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार 30 अक्टूबर को शांतिकुंज स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय में मृत्युजंय सभागार आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई मंत्री भी शामिल होंगे.

बता दें कि जनसभा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जुटने वाले हैं. पार्टी ने अमित शाह की जनसभा में एक लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य बनाया है.
देहरादून नगर निगम के हर वार्ड से 1000 लोग जनसभा में लाने का टारगेट तय किया गया है. कैंट एरिया के 12 वार्डों से भी एक-एक हजार लोगों को जनसभा में लाया जाएगा.

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles